पौड़ी गढ़वाल जिले के तलसारी गांव में आज सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह पुत्र सतीश चंद्र ने अपनी ही एसयूवी के अंदर सिंगल बोर बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले जितेंद्र ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला, जिसमें उसने एक व्यक्ति पर जमीन के सौदे के नाम पर 35 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया और खुद को लगातार मानसिक प्रताड़ना से जूझने की बात कही।
वीडियो में जितेंद्र भावुक होकर कहता दिख रहा है कि उसने आरोपी को जमीन के लेन-देन के लिए 35 लाख रुपए कैश दिए थे लेकिन समाधान न होने से वह लंबे समय से तनाव में था। वीडियो में जितेंद्र ने साफ कहा कि उसकी मौत का जिम्मेदार वही व्यक्ति है।
घटना की जानकारी मिलते ही पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से बंदूक और खोखा बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति का नाम मृतक ने वीडियो में लिया था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही अन्य वित्तीय लेन-देन और विवादों की भी जांच की जा रही है।
देहरादून में रहने वाला जितेंद्र चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और अपनी पत्नी व परिवार के साथ वहीं रहता था। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जितेंद्र सरल और मिलनसार स्वभाव का था लेकिन हाल के दिनों में वह आर्थिक और मानसिक दबाव से गुजर रहा था।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि मृतक का वीडियो पुलिस ने साक्ष्य के रूप में सुरक्षित कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
