अल्मोड़ा:: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के तत्वाधान में महान वैज्ञानिक स्वर्गीय नरेंद्र डोभालकर की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय वैज्ञानिक चेतना दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर बच्चों के लिए चित्रकला और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 95 छात्रों ने भाग लिया।
यह पूरा कार्यक्रम प्रमोद तिवारी और अशोक पंत के निर्देशन में संपन्न हुआ। उन्होंने बच्चों को समाज में फैले अंधविश्वासों से दूर रहने और वैज्ञानिक सोच अपनाने की सलाह दी।
इस दौरआन नशा मुक्ति विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में दिव्यांशा शाह प्रथम, सौरभ कुमार द्वितीय,अक्षय नेगी तृतीय, दीप्ति शाह चतुर्थ और अनुष्का मेहता पंचम स्थान पर रही। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में इन शुभांगी पंत प्रथम, कशिश बिष्ट द्वितीय, मनन सिंह तृतीय, तनिषा बिष्ट चतुर्थ और पुष्पेश कुमार पंचम स्थान पर रहे।
इस दौरान, अल्मोड़ा के अन्य शिक्षण संस्थानों जैसे जीआईसी हवालबाग, जीआईसी चौरा, श्रीराम मंदिर इंटर कॉलेज डोटियालगांव और भिक्यासैंण सहित कई ब्लॉकों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में श्रीमती विजया ढौंडियाल, शंकर दत्त भट, नीरज पंत, कृपाल सिंह शीला, और नरेंद्र पाल जैसे विद्वानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
