हल्द्वानी में नैनीताल जिले के मुखानी थाना इलाके में 30 जुलाई को एक महिला योग ट्रेनर की हत्या हुई थी। पुलिस ने 22 दिन बाद इस मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने योग ट्रेनिंग सेंटर संचालक के छोटे भाई अभय को गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच में पता चला कि महिला का बड़े भाई से अवैध संबंध था। और छोटे भाई को यह बर्दाश्त नहीं हुआ। इसलिए उसने हत्या कर दी।
पकड़े गए आरोपी अभय कुमार उर्फ राजा बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले हैं। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि मृतका की मां ने 3 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में पता चला कि महिला जिस सेंटर में काम करती थी। वह दो भाई चला रहे थे। महिला के बड़े भाई के साथ संबंधों को लेकर छोटे भाई नाराज था, और उसने हत्या कर दी।
पूछताछ में अभय ने बताया कि वह सेंटर के सारे काम देखता था। बड़े भाई और वह मिलकर फिटनेस योग सेंटर चलाते थे। महिला भी वहीं काम करती थी। बड़े भाई के संबंधों के कारण अभय पर खर्चा बंद कर दिया गया। और घर से निकाल दिया गया। आक्रोश में अभय 30 जुलाई को महिला के घर गया। और उसके कमरे में जाकर उसके दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह टैक्सी से बनबसा। और वहां से नेपाल भाग गया। जब वह वापस उत्तराखंड आया। तो पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिर की मदद से उसे उधम सिंह नगर के नगला से गिरफ्तार किया।
31 जुलाई को महिला योग ट्रेनर की लाश उसके कमरे में मिली थी। पुलिस ने शुरू में आत्महत्या माना। लेकिन पोस्टमॉर्टम और जांच में हत्या सामने आई। आखिरकार 22 दिन बाद आरोपी गिरफ्तार हुआ।
हल्द्वानी में नैनीताल जिले के मुखानी थाना इलाके में 30 जुलाई को एक महिला योग ट्रेनर की हत्या हुई थी। पुलिस ने 22 दिन बाद इस मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने योग ट्रेनिंग सेंटर संचालक के छोटे भाई अभय को गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच में पता चला कि महिला का बड़े भाई से अवैध संबंध था और छोटे भाई को यह बर्दाश्त नहीं हुआ, इसलिए उसने हत्या कर दी।
पकड़े गए आरोपी अभय कुमार उर्फ राजा बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले हैं। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि मृतका की मां ने 3 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में पता चला कि महिला जिस सेंटर में काम करती थी, वह दो भाई चला रहे थे, महिला के बड़े भाई के साथ संबंधों को लेकर छोटे भाई नाराज था, और उसने हत्या कर दी।
पूछताछ में अभय ने बताया कि वह सेंटर के सारे काम देखता था, बड़े भाई और वह मिलकर फिटनेस योग सेंटर चलाते थे। महिला भी वहीं काम करती थी। बड़े भाई के संबंधों के कारण अभय पर खर्चा बंद कर दिया गया,और घर से निकाल दिया गया। आक्रोश में अभय 30 जुलाई को महिला के घर गया, और उसके कमरे में जाकर उसके दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह टैक्सी से बनबसा, और वहां से नेपाल भाग गया। जब वह वापस उत्तराखंड आया, तो पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिर की मदद से उसे उधम सिंह नगर के नगला से गिरफ्तार किया।
31 जुलाई को महिला योग ट्रेनर की लाश उसके कमरे में मिली थी, पुलिस ने शुरू में आत्महत्या माना। लेकिन पोस्टमॉर्टम और जांच में हत्या सामने आई, आखिरकार 22 दिन बाद आरोपी गिरफ्तार हुआ।
