Uttarakhand Monsoon Session: विपक्ष के हंगामे के बीच मानसून सत्र खत्म हुआ केवल डेढ़ दिन में, पास हुए नौ विधेयक

उत्तराखंड विधानसभा के चार दिवसीय मानसून सत्र का दूसरा दिन विपक्षी हंगामा की वजह से काफी तनावपूर्ण रहा। शोर शराबे और बार-बार स्थगित होने की…

Screenshot 20250820 162501 Chrome

उत्तराखंड विधानसभा के चार दिवसीय मानसून सत्र का दूसरा दिन विपक्षी हंगामा की वजह से काफी तनावपूर्ण रहा। शोर शराबे और बार-बार स्थगित होने की वजह से बीच सदन में सभी नौ विधेयक पारित कर दिए गए और कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।


उत्तराखंड विधानसभा में बुधवार को भारी हंगामा हुआ और इस बीच नौ विधेयक पारित किए गए। इसी के साथ सदन ने 5315 करोड रुपए का अनुपूरक बजट भी पास कर दिया गया। इस सत्र के दौरान विपक्षी हंगामे से सदन कई बार स्थगित हुआ लेकिन कार्यवाही के बीच महत्वपूर्ण विधेयकों को सफलतापूर्वक पारित कर दिया गया।

विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र केवल डेढ़ दिन ही चल पाया। इस दौरान सदन में उत्तराखंड अल्पसंख्यक विधेयक पास किया गया, जिसके बाद सभी अल्पसंख्यक समुदायों के लिए एक प्राधिकरण गठित होगा। इस प्राधिकरण से मदरसों को भी मान्यता मिलने का रास्ता साफ हो गया।

इसके अलावा समान नागरिक सहिंता संशोधन विधेयक भी पारित किया गया नए प्रावधानों के चलते लिव इन रिलेशनशिप में रहने वालों के लिए सजा भी बढ़ा दी गई है। सदन में संशोधित सख्त धर्मांतरण कानून को भी पास किया गया अब जबरन धर्मांतरण करने पर उम्र कैद तक की सजा होगी।

सत्र के दौरान कांग्रेस ने काफी भारी प्रदर्शन किया निर्दलीय विधायक संजय डोभाल भी विपक्षी विधायकों के साथ धरना-प्रदर्शन में शामिल हो गए। इसी बीच कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने सदन में कागज फाड़कर उछाले, जिससे माहौल और गर्मा गया।