लिपस्टिक के बिना हर औरत का श्रृंगार अधूरा ही रहता है। वही लिपस्टिक का शौक हर किसी को होता है ऐसे में क्या आप जानते हैं की कितनी ऐसी महिलाएं हैं जो कई किलो लिपस्टिक खा जाती हैं।
आपको लगता है कि अगर लिपस्टिक अंदर चली जाए तो क्या फर्क पड़ता है? आज हम आपको कुछ ऐसे केमिकल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपनी लिपस्टिक खरीदते समय जरुर चेक करें
अगर आपकी लिपस्टिक की पैकेजिंग पर “Methyl Paraben” या “Propyl Paraben” लिखा है, तो इसका इस्तेमाल आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इन दोनों केमिकल्स को प्रिज़र्वेटिव के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये शरीर में हार्मोनल असंतुलन पैदा कर सकते हैं।
लिपस्टिक में इस्तेमाल होने वाले पैराबेन्स BPA (Bisphenol A) जैसे केमिकल्स हार्मोन सिस्टम को बिगाड़ सकते हैं।
यह शरीर में एस्ट्रोजन की तरह असर करते हैं जिससे पीरियड्स लेट होना, थकान या अन्य समस्याएं बढ़ जाती हैं। इसलिए बताया जाता है कि जिन लिपस्टिक पर यह दो शब्द लिखे हैं उन्हें बिल्कुल भी नहीं खरीदना चाहिए। वही प्लास्टिक की पैकेजिंग जैसे चीजों में
BPA (Bisphenol A) का यूज किया जाता है।
इसकी जगह लेबल पर पैराबेन की फ्री चेक करें। इसलिए आप जब भी अगली बार लिपस्टिक खरीदें तो उसका लेबल ध्यान से पढ़े।
होठों की देखभाल
रात में सोने से पहले लिप बाम या ओवरनाइट मास्क जरूर लगाएं।
हफ्ते में 1–2 बार होंठों का एक्सफोलिएशन करें ताकि ड्राईनेस क्रैकिंग दूर हो।
दिन में बाहर निकलते समय SPF वाली लिपस्टिक या लिप बाम का इस्तेमाल करें ताकि धूप से पिगमेंटेशन न हो।
सस्ते या नकली कॉस्मेटिक्स खरीदने से बचें हमेशा भरोसेमंद ब्रांड चुनें।
