दिल्ली में दहशत का माहौल, एक साथ पचास से ज्यादा स्कूलों को भेजी गई बम धमकी वाली मेल

दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं और इस बार मामले ने और भी ज्यादा चिंता…

n6775100591755674015679260fc9ffc4944f92ca26e0948ef32cbc91a6b815cb5c98d1c2a7a9c51a394813

दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं और इस बार मामले ने और भी ज्यादा चिंता बढ़ा दी है। बुधवार सुबह राजधानी के पचास से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरे मेल भेजे गए जिसके बाद छात्रों और अभिभावकों के बीच डर का माहौल बन गया। अचानक आई इस खबर ने स्कूल प्रशासन को हिलाकर रख दिया और तुरंत पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। सभी स्कूलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है हालांकि अब तक किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है लेकिन जांच अभी जारी है।

सुबह सात बजकर चालीस मिनट और सात बजकर बयालिस मिनट के आसपास नजफगढ़ मालवीय नगर के एसकेवी हौज रानी करोल बाग के आंध्रा स्कूल और प्रसाद नगर के एक स्कूल को धमकी वाले मेल भेजे गए। उसके बाद धीरे धीरे सामने आया कि कई और स्कूलों को भी निशाना बनाया गया है। दिल्ली फायर सर्विस ने आशंका जताई है कि सूची और लंबी हो सकती है।

दिल्ली में इस तरह के धमकी भरे मेल पहले भी आ चुके हैं। कुछ ही महीने पहले मई और जुलाई में भी दर्जनों स्कूलों को बम की धमकी मिली थी जो जांच के बाद फर्जी निकली थी। हाल ही में भी पैंतीस से ज्यादा स्कूलों को इसी तरह के ईमेल आए थे और तब भी हड़कंप मच गया था। अब दोबारा इतने बड़े स्तर पर धमकी मिलने से अभिभावकों की चिंता और बढ़ गई है।

धमकी सामने आते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्कूलों को खाली कराया गया और बम निरोधक दस्ते ने तलाशी शुरू की। फायर ब्रिगेड और अन्य एजेंसियों ने भी मोर्चा संभाला। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मेल कहां से आया इसका पता लगाने के लिए साइबर फोरेंसिक टीम को काम पर लगाया गया है। जांच पूरी होने तक सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर रहेंगी।