नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान स्थिति बिगड़ने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत सख्त कदम उठाए हैं। कानून-व्यवस्था में चूक को देखते हुए सीएम ने भवाली के सीओ और तल्लीताल थानाध्यक्ष का जिले से बाहर तबादला करने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने नैनीताल और बेतालघाट में हाल ही में हुई घटनाओं को गंभीरता से लिया है और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत से कराई जाएगी और 15 दिन के भीतर रिपोर्ट शासन को सौंपी जानी चाहिए।
इसके अलावा, सीएम धामी ने प्रशासनिक स्तर पर बेतालघाट में हुई फायरिंग और अन्य घटनाओं की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था से किसी भी स्थिति में समझौता नहीं करेगी और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। इस कदम से यह संदेश गया है कि चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।1
