नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक के मल्ला गांव में नई ग्राम प्रधान शीला बधानी ने जीत के तुरंत बाद जिम्मेदारी निभाना शुरू कर दिया। शपथ ग्रहण से पहले ही उन्होंने गांव की महिलाओं को साथ लेकर सफाई अभियान छेड़ दिया। जिस पैदल रास्ते पर लंबे समय से झाड़ियां फैल गई थीं और लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई थी उस रास्ते को चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद फिर से साफ कर दिया गया।
गांव से तिवाड़ी जाने वाला यह पैदल मार्ग पूरी तरह झाड़ियों से घिर चुका था। बच्चों और राहगीरों को इस रास्ते से गुजरने में डर सताता था क्योंकि झाड़ियों के बीच जंगली जानवरों के छिपने की आशंका बनी रहती थी। जिम्मेदारों की लापरवाही से यह हालात बने हुए थे लेकिन नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शीला बधानी ने खुद पहल की।
ग्राम प्रधान के आह्वान पर गांव की लीला देवी नीमा देवी रीतू और कई अन्य महिलाएं भी सफाई अभियान में जुट गईं। चार घंटे की मशक्कत के बाद बड़ी-बड़ी झाड़ियों को काटकर रास्ता दोबारा साफ किया गया। ग्राम प्रधान के इस कदम की गांव वालों ने खुलकर तारीफ की और कहा कि नई मुखिया ने काम करके दिखाया है कि वे सिर्फ कहने में नहीं बल्कि करने में विश्वास रखती हैं।
