उत्तराखंड के गैरसैंण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मानसून सत्र हुआ शुरू, धारा 163 हुई लागू

गैरसैण के भराड़ीसैंण में आज से उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र को सुरक्षित और सुव्यवस्थित शांतिपूर्ण बनाए रखने के…

n67737929917555866839979ff3aabecd562908af99b7ddfd50fc0ef170e827f91eb06aed34df3ac0330882

गैरसैण के भराड़ीसैंण में आज से उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र को सुरक्षित और सुव्यवस्थित शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम भी किए हैं। सत्र 22 अगस्त तक चलेगा और इस दौरान विधानसभा परिसर व आसपास के इलाकों में 163 धारा लागू कर दी गई है।

वहीं विपक्ष हालिया प्राकृतिक आपदा समेत प्रदेश में कानून व्यवस्था भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार को गिराने के लिए भी तैयार है। बताया जा रहा है कि यह सत्र काफी हंगामा से भरा हुआ हो सकता है।

विधानसभा की सुरक्षा के लिहाज से 804 पुलिसकर्मियों की तैनाती यहां की गई है जिसमें चार एडिशनल एसपी 12 डिप्टी एसपी, 25 इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।

करनप्रयाग से दीवाली खाल और गैरसैंण से जंगल चट्टी की ओर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। विधानसभा मार्ग पर भी दीवाली खाल में बैरियर स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के लिए मालसारी और महलचौरी में अस्थायी जेल बनाई गई है।

चमोली के डीएम और एसपी ने सोमवार को पुलिस ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सख्त रखने के निर्देश दिए।


विधानसभा परिसर और आसपास के क्षेत्र में धरना प्रदर्शन जुलूस नारेबाजी बिना अनुमति सभा सुरक्षा बैरियर तोड़ने, लाउडस्पीकर, हथियार लाने, उत्तेजक भाषण, पोस्टर, बैनर या सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई होगी।


विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूत किया गया है भराड़ीसैंण में ऑर्थो, फिजिशियन, सर्जन सहित 12 से अधिक चिकित्सकों की तैनाती की गई है। 8 एंबुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी, और दवाओं का स्टॉक भी पूरा कर लिया गया है।


20 अगस्त को कांग्रेस बदहाल शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर विधानसभा घेराव करेगी। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दान सिंह नेगी ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में रामलीला मैदान में विशाल रैली का आयोजन होगा, जिसके बाद विधानसभा का घेराव किया जाएगा।