रेलवे ने बदले लगेज नियम, अब तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाने पर भरना होगा भारी जुर्माना

प्रयागराज। रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब ट्रेन में यात्रा के दौरान तय सीमा से ज्यादा सामान…

n677382371175558815315401adf59e06e6fd2114a88a0c34a51744513470aa294acfe259ef6be449ae3c9b

प्रयागराज। रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब ट्रेन में यात्रा के दौरान तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाना महंगा साबित होगा। रेलवे ने साफ कर दिया है कि यात्री केवल उतना ही सामान ले जा सकेंगे, जितना उनके टिकट पर निर्धारित है। सीमा से अधिक सामान पाए जाने पर उन्हें अतिरिक्त किराया देना होगा। उत्तर मध्य रेलवे ने इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, प्रयागराज मंडल के कई बड़े रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीनें लगाई जा रही हैं। इन मशीनों पर यात्रियों का सामान तौला जाएगा। अगर किसी यात्री का सामान तय सीमा से ज्यादा पाया गया तो मौके पर ही अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि इस कदम का मकसद ट्रेन में अव्यवस्था को रोकना और यात्रियों को सुविधाजनक माहौल देना है।

रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, अलग-अलग श्रेणी के यात्रियों के लिए सामान की सीमा पहले से तय है। स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले यात्री अधिकतम 40 किलो तक सामान ले जा सकते हैं। वहीं, एसी टू टियर में यह सीमा 50 किलो और एसी फर्स्ट क्लास में 70 किलो तय है। इनसे ज्यादा सामान ले जाने पर यात्रियों को शुल्क देना होगा। यही नहीं, तय सीमा से कई गुना ज्यादा सामान पाए जाने पर रेलवे दंडात्मक कार्रवाई भी कर सकता है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अक्सर देखा जाता है कि यात्री बड़ी मात्रा में सामान लेकर ट्रेन में चढ़ जाते हैं। इससे न केवल कोच में अव्यवस्था फैलती है बल्कि अन्य यात्रियों को परेशानी होती है। सीटों और गलियारों में बैग व सामान रख दिए जाते हैं, जिससे यातायात में बाधा पैदा होती है। इस नई व्यवस्था से इन समस्याओं पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है।

यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपने सामान का वजन जांच लें और निर्धारित सीमा के भीतर ही लेकर चलें। अगर ज्यादा सामान है तो उसका पक्का पार्सल कराएं। रेलवे ने कहा कि अब नियमों को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस नई व्यवस्था को लेकर यात्रियों के बीच भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग इसे सही कदम बता रहे हैं क्योंकि इससे ट्रेन में अनावश्यक भीड़भाड़ कम होगी। वहीं कुछ यात्रियों का कहना है कि जो लोग परिवार के साथ लंबी यात्रा करते हैं उनके लिए यह नियम मुश्किल खड़ा कर सकता है। हालांकि रेलवे का मानना है कि तय सीमा के भीतर सामान ले जाने में किसी यात्री को कोई परेशानी नहीं होगी।

रेलवे ने साफ किया है कि यह नियम पुराने हैं लेकिन अब इन्हें सख्ती से लागू किया जाएगा। आने वाले दिनों में यह व्यवस्था सभी बड़े स्टेशनों पर दिखाई देगी और चेकिंग भी तेज की जाएगी।