पिथौरागढ़ में पहाड़ से टूटा कहर सोते हुए बच्चे की मौत दो घायल

पिथौरागढ़। उत्तराखंड में बरसात का मौसम जानलेवा साबित हो रहा है। जिले के देवतपुरचौड़ा गांव में देर रात पहाड़ी से गिरी एक बड़ी चट्टान ने…

IMG 20250819 120348

पिथौरागढ़। उत्तराखंड में बरसात का मौसम जानलेवा साबित हो रहा है। जिले के देवतपुरचौड़ा गांव में देर रात पहाड़ी से गिरी एक बड़ी चट्टान ने घर को मलबे में बदल दिया। हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार के लोग नींद में थे। चट्टान के टकराने से घर की दीवारें टूट गईं और अंदर सो रहा 11 साल का पूज्य कुमार मलबे में दब गया। बच्चा दिल्ली से अपने रिश्तेदारों के घर आया हुआ था। दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घर के भीतर मौजूद रघुवीर प्रसाद और उनके भाई नरेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को रात में ही अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना पर पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम तुरंत गांव पहुंची और राहत बचाव शुरू किया। मृतक बच्चे का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और पूरे इलाके में शोक की लहर है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव पहले भी ऐसे हादसों की चपेट में आ चुका है। पहाड़ी से अक्सर बोल्डर गिरने से कई घरों को नुकसान हुआ है। गांव खतरे के बिल्कुल नीचे बसा हुआ है जिससे लोग हमेशा दहशत में रहते हैं।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि रात लगभग एक बजे बोल्डर गिरने से बच्चा दबकर मारा गया और दो लोग घायल हो गए। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रभावितों को हरसंभव मदद दी।

लगातार हो रही बारिश से पिथौरागढ़ जिले में दो दर्जन से ज्यादा मकान खतरे की जद में आ गए हैं। प्रशासन ने वहां रह रहे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा है। जिले में डेढ़ दर्जन से ज्यादा सड़कें भी बंद पड़ी हैं जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।