खैरना में दर्दनाक सड़क हादसा: सात वर्षीय मासूम की मौत, मां गंभीर रूप से घायल
नैनीताल के खैरना क्षेत्र में 13 अगस्त को एक भयानक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। सात साल के हिमांशु कुमार अपनी मां आशा देवी का हाथ थामे सड़क किनारे चल रहे थे कि अचानक एक अनियंत्रित बुलेट बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक बच्चे को कुछ दूरी तक घसीटती चली गई, जिससे उसके सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया।
हिमांशु बड़सीला गडस्यारी, अल्मोड़ा का निवासी था। हादसे में उसकी मां भी घायल हुईं और उनका इलाज हल्द्वानी में जारी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। खैरना चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
