कैंची धाम के पास भीषण सड़क हादसा: स्कूटी और गैस ट्रक की भिड़ंत में युवक की मौत

भीमताल के कैंची धाम के पास अल्मोड़ा हाईवे पर शनिवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ। स्कूटी और गैस से भरे ट्रक की आमने-सामने की…

09 03 2025 road accident demo 23897209

भीमताल के कैंची धाम के पास अल्मोड़ा हाईवे पर शनिवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ। स्कूटी और गैस से भरे ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 25 वर्षीय निशांत बोरा की मौत हो गई, जबकि उसका साथी 30 वर्षीय कमल भट्ट गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों स्कूटी सवार सड़क पर गिर गए और बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोग उन्हें तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने निशांत को मृत घोषित किया।

मृतक निशांत बोरा हल्द्वानी के छड़ायल कुसुमखेड़ा का रहने वाला था, जबकि घायल कमल भट्ट आरटीओ रोड शिव शक्ति विहार, हल्द्वानी का निवासी है और उनका इलाज अभी जारी है।

पुलिस ने बताया कि दोनों युवक अल्मोड़ा से हल्द्वानी लौट रहे थे, तभी कैंची धाम के पास उनकी स्कूटी और गैस ट्रक की टक्कर हुई। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

कमल ने बताया कि वे दोनों दिल्ली में नौकरी करते हैं और घूमने आए थे। निशांत रविवार शाम दिल्ली लौटने वाला था, लेकिन उससे पहले यह दर्दनाक हादसा हो गया।