उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर सियासी चर्चाओं में तेजी, एनडीए की बैठक में होगा नाम तय

संसद के मॉनसून सत्र के आखिरी हफ्ते में विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा ध्यान उपराष्ट्रपति चुनाव पर रहेगा। रविवार…

n6771015791755406893967306f6d3e7006390c13cfdcba6bfbaf091b9c55ed7268bd70f944ace472705bb0

संसद के मॉनसून सत्र के आखिरी हफ्ते में विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा ध्यान उपराष्ट्रपति चुनाव पर रहेगा। रविवार शाम को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में उम्मीदवार का नाम तय किया जाएगा जबकि विपक्षी गठबंधन सोमवार को अपने उम्मीदवार को लेकर बैठक करेगा। सत्र के दौरान विपक्ष ने एसआईआर मामले को लेकर लगातार हंगामा किया और दोनों सदनों में सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो पाई इसके अलावा कोई कामकाज नहीं हो सका। सरकार ने हंगामे के बीच कुछ विधेयकों को पारित कराया और अब सत्र के आखिरी चार दिन बचे हैं। उम्मीद है कि सरकार इसी दौरान कुछ और विधेयक पारित कराएगी।

सबसे ज्यादा गहमागहमी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर रहेगी। नामांकन का आखिरी दिन 21 अगस्त है इसलिए 20 या 21 अगस्त को ही दोनों पक्ष अपने उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करेंगे। सत्तारूढ़ एनडीए के नेता पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को उम्मीदवार तय करने की जिम्मेदारी दे चुके हैं। भाजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह समेत सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।