Uttarakhand Crime: बार-बार कॉल करने से नाबालिग हो गई थी परेशान इसलिए साथी संग मिलकर युवक को दी ऐसी मौत

रुड़की के चंद्रपुरी से लापता हुआ दीपक रावत हत्याकांड का पुलिस ने अब खुलासा कर दिया है। 10 अगस्त को दीपक रावत मकतूलपुरी निवासी एक…

n6770352041755337475527e4cf2a5e6d3c1badedea8bf9cd4eb503d7609a219183c728f65507b34656df99 1

रुड़की के चंद्रपुरी से लापता हुआ दीपक रावत हत्याकांड का पुलिस ने अब खुलासा कर दिया है। 10 अगस्त को दीपक रावत मकतूलपुरी निवासी एक नाबालिग को छोड़ने मोदीपुरम गया था।

इसके बाद नाबालिग तो वापस आ गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसने बताया कि मोदीपुरम के अपने साथी राजा शर्मा और एक अन्य के साथ मिलकर उसने दीपक की गला दबाकर हत्या कर दी। उसने बताया कि दीपक रावत उसे बहुत परेशान करता था और बार-बार उसे फोन कॉल्स करता था।

वह धोखे से उसे अपने साथ ले गई थी।
इस मामले में किशोरी ओर एक अन्य आरोपित मोहसिन सीकरी कला मोदीनगर, को गिरफ्तार कर लिया । जबकि राजा शर्मा की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने प्रेसवार्ता कर मामले में जानकारी दी है।