उत्तराखंड के ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी में एक पति पत्नी तेज बहाव में बह गए। दंपति नदी पार करने की कोशिश कर रहा था। तभी तेज धाराओं में दोनों बह गए। यह घटना शाम की है और अभी तक दंपति का कोई सुराग नहीं मिला है।
बताया जा रहा है करीब 7:00 बजे शाम को चंद्रेश्वर नगर के रहने वाले पिंटू (26) और उनकी पत्नी लक्ष्मी (25) मायाकुंड से चंद्रभागा नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे। त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि नदी का तेज बहाव दोनों संभाल नहीं सके और दोनों का नियंत्रण खो गया और असंतुलित होकर पानी की लहरों में गिर गए ।
हादसे की खबर मिलते ही जल पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने तुरंत खोजबीन शुरू की। गुरुवार शाम को अंधेरा होने की वजह से बचाव अभियान रोकना पड़ा, लेकिन शनिवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। टीमें दिन-रात दंपति की तलाश में जुटी हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली।
चंद्रभागा नदी, जो गंगा की सहायक नदी है, अपने शांत स्वरूप के लिए जानी जाती है। लेकिन बारिश के मौसम में इसका बहाव इतना तेज हो जाता है कि अनुभवी तैराक भी इसके सामने बेबस हो जाते हैं। यह हादसा नदी के इस खतरनाक चेहरे की याद दिलाता है।
