बेंगलुरु में चार मंजिला इमारत में भीषण आग, तीन की मौत और बचाव अभियान जारी, पूर्व विधायक ने अवैध निर्माण पर उठाया सवाल

बेंगलुरु के हलासुरु गेट इलाके में शनिवार सुबह करीब 3:30 बजे एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग भूतल पर स्थित प्लास्टिक…

1200 675 24822246 566 24822246 1755330795384

बेंगलुरु के हलासुरु गेट इलाके में शनिवार सुबह करीब 3:30 बजे एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग भूतल पर स्थित प्लास्टिक की चटाइयों के गोदाम में लगी थी। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है।

मरने वालों में मदन सिंह (36) और सुरेश (34) शामिल हैं जबकि एक अन्य व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है। चार मंजिला इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर गोदाम था जहां प्लास्टिक की चटाइयां रखी जाती थीं। मदन सिंह राजस्थान के रहने वाले थे और उनकी पत्नी संगीता और दो बच्चे विहान व नितेश तीसरी मंजिल पर रहते थे। आग लगने के कारण मदन कुमार का परिवार और तीन मजदूर पहली मंजिल के गोदाम में फंस गए। पुलिस ने बताया कि मदन कुमार समेत तीन लोगों की मौत हो गई और उनके शव विक्टोरिया अस्पताल भेज दिए गए हैं।

अग्निकांड के दौरान बिल्डिंग में घना धुआं भर गया था। घने धुएं के कारण दमकल कर्मियों को इमारत में प्रवेश करने में कठिनाई हुई लेकिन बचावकर्मी किसी तरह अंदर घुसकर फंसे लोगों को निकालने में जुट गए। अब तक तीन शव अस्पताल भेजे जा चुके हैं और आशंका है कि कुछ और लोग भी इस हादसे में फंसे हो सकते हैं। बचाव अभियान लगातार जारी है।

इस घटना पर चिक्कापेट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आर.वी. देवराज ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जिस इमारत में आग लगी थी वहां पांच से अधिक लोग थे और इमारत अवैध तरीके से बनी थी। उन्होंने तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की।