जीआईसी कमलेश्वर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अल्मोड़ा:: राजकीय इण्टर कॉलेज कमलेश्वर, अल्मोड़ा में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। प्रातः 8:00 बजे से…

Screenshot 2025 0815 202249

अल्मोड़ा:: राजकीय इण्टर कॉलेज कमलेश्वर, अल्मोड़ा में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। प्रातः 8:00 बजे से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति नारों के साथ क्षेत्र भ्रमण किया। प्रातः 9:00 बजे प्रधानाचार्य खजान चन्द्र काण्डपाल जी के द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में शिक्षा, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला एवं आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। एसएमसी अध्यक्षा गीता भाकुनी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इसके बाद छात्रों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य, गीत, कविताएँ, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वरिष्ठ प्रवक्ता रेणुका जोशी जी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
संचालन संरक्षक राजेन्द्र सिंह बिष्ट एवं डाॅ इन्द्रा बिष्ट द्वारा किया गया।
विद्यालय की नई परंपरा के अनुसार विद्यार्थियों ने स्वयं अपने अभिभावकों, गणमान्य नागरिकों और स्थानीय जनसामान्य को आमंत्रित कर समारोह में शामिल किया।
प्रधानाचार्य खजान चन्द्र काण्डपाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को स्मरण करते हुए छात्रों से राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानने और सदैव देश सेवा के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में एस.एम.सी. अध्यक्षा गीता भाकुनी के अतिरिक्त विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाएँ, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, संगीता पंत , रेणुका जोशी, सवित जनौटी , गणेश जोशी, डॉ इन्द्रा बिष्ट,चन्द्र प्रकाश बिष्ट, मोहन चन्द्र भट्ट , प्रेमा कैड़ा ,ललिता रौतेला , शर्मिला , निर्मला लोहुमी सहित कई छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।