सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व बेला पर सचिवालय के 30 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों ने राष्ट्रीय झंडे के साथ दौड़ लगाते हुए 15 किलोमीटर की दूरी तय की।
क्लब के अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों का उद्देश्य कार्मिकों एवं आम नागरिकों में में देश प्रेम की भावना को और अधिक बलवती करना था । उन्होंने यह भी संदेश दिया कि उड़िए, उड़ नहीं सकते तो दौड़िए,दौड़ नहीं सकते हैं तो चलिए,चल नहीं सकते हैं तो रंगिए ,लेकिन आगे बढ़े ।
इस अवसर पर क्लब के मुख्य सलाहकार जीवन सिंह बिष्ट ,कोषाध्यक्ष दिनेश घींगा, मीडिया प्रभारी निधि कार्यकारिणी सदस्य गोदावरी रावत, विद्यादत्त जोशी, भूपेंद्र सिंह , 70 वर्ष से अधिक के प्रतिभागी आरसी गुप्ता, हर्षमणि भट्ट सहित 30 से अधिक से अधिकारी एवं कर्मचारी कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
