नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में हाई-वोल्टेज ड्रामा, प्रशासन ने की वोटों की गिनती,नतीजे सीलबंद लिफाफे में बंद

नैनीताल:जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर नैनीताल में बीते दिन यानि गुरूवार बुधवार को जमकर बवाल हुआ था।आज जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया…

panchayat chunav

नैनीताल:जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर नैनीताल में बीते दिन यानि गुरूवार बुधवार को जमकर बवाल हुआ था।आज जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोटों की गिनती तो पूरी हो गई है लेकिन इसे सीलबंद लिफाफे में रखा गया है, इस सीलबंद लिफाफे को 18 अगस्त को हाईकोर्ट के सामने खोला जाएगा।


बताते चले कि ​बीते दिनसुबह से माहौल तनावपूर्ण था। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पांच जिला पंचायत सदस्य वोट डालने जा रहे थे, तभी जू रोड के पास करीब 10-12 अज्ञात लोग रंग-बिरंगी बरसातियां पहनकर आए और मारपीट करते हुए उन्हें जबरन गाड़ियों में बैठाकर ले गए। इस घटना से कांग्रेस खेमे में हड़कंप मच गया और नेताओं ने हंगामा करते हुए चुनाव का बहिष्कार कर दिया।


इसका मामला हाईकोर्ट पहुंचा। कोर्ट के आदेश पर सुरक्षा घेरे में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी समेत 10 सदस्यों का मतदान कराया गया, लेकिन अपहृत पांच सदस्यों का अब तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने
इस चुनाव में भाजपा की दीपा दरमवाल और कांग्रेस की पुष्पा नेगी के बीच सीधी टक्कर है। दोनों दल एक-दूसरे पर सदस्यों को अगवा करने के आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस ने पुलिस और प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया, तो भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस पर अपने सदस्यों को गायब करने का दावा किया।


सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें बरसाती पहने कुछ युवक सदस्यों को घसीटते हुए और एक लाल कार में तलवार जैसे हथियार रखते दिख रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि वीडियो में मौजूद पुलिसकर्मी सिर्फ छाता संभालते नजर आते हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।


शहर में भारी सुरक्षा
घटना के बाद नैनीताल पुलिस छावनी में बदल गया। जिला पंचायत कार्यालय के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई, बैरिकेडिंग हुई और शहर में जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की गई। मालरोड, जू रोड, रूसी बाइपास समेत कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया गया।


अगला कदम क्या
हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि मामला गंभीर है और अपहृत पांचों सदस्यों को हर हाल में ढूंढकर कोर्ट में पेश किया जाए। लेकिन प्रशासन के काउंटिंग पूरी होने की सूचना के बाद देखना है कि 18 अगस्त को अगली सुनवाई में क्या होता है।