लाल किले से पीएम मोदी का सख्त संदेश, पाकिस्तान को परमाणु ब्लैकमेल का दौर अब खत्म

नई दिल्ली में आज आजादी के 79 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से लंबा संबोधन दिया जिसमें उन्होंने देश की…

n67688174717552385489421c9b57f9c539f656d21caee6c94c032d8a3d98e01518df53d2f7aab3b642a60a

नई दिल्ली में आज आजादी के 79 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से लंबा संबोधन दिया जिसमें उन्होंने देश की सुरक्षा से जुड़ी कई अहम बातें रखीं और दुश्मन देशों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अब भारत किसी भी तरह की परमाणु धमकी से डरने वाला देश नहीं है और समय बदल चुका है। उन्होंने साफ कहा कि न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग अब किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि यह स्वतंत्रता दिवस उनके लिए खास है क्योंकि उन्हें इस मौके पर देश के उन जांबाज सिपाहियों को सलाम करने का अवसर मिला जिन्होंने दुश्मनों को उनके घर में घुसकर जवाब दिया। उन्होंने याद दिलाया कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में सीमा पार से आए आतंकियों ने जिस तरह निर्दोष लोगों की हत्या की उसने पूरे देश का खून खौला दिया था। आतंकियों ने धर्म पूछकर पति को पत्नी के सामने गोली मार दी और इसका जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में इस कार्रवाई के बाद जो तबाही मची है उसके नए खुलासे हर दिन हो रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि भारत ने लंबे समय तक आतंकवाद सहा है लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। अब अगर कोई भारत को ललकारेगा तो उसे उसी अंदाज में जवाब मिलेगा। उन्होंने साफ कहा कि आतंकवादियों को अब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जा रहा है और आगे भी दिया जाएगा। उनके मुताबिक ऐसे लोग मानवता के दुश्मन हैं और भारत अब उन्हें किसी भी तरह बख्शने वाला नहीं है।