Viral Video: डॉग लवर महिला को पुलिसवाली ने मारे लात घूंसे यूजर्स ने देखकर दी ऐसी प्रतिक्रिया

सुप्रीम कोर्ट ने जबसे आदेश जारी किया है कि कोई भी आवारा कुत्ता सड़क पर नहीं दिखेगा और उसकी नसबंदी और शेल्टर रूम बनाए जाएंगे…

n6766488671755164237502c2f9a7efea1e87dd3e1ef9ca4e9d217a54b152ea7a734aff6031e82c81240e98

सुप्रीम कोर्ट ने जबसे आदेश जारी किया है कि कोई भी आवारा कुत्ता सड़क पर नहीं दिखेगा और उसकी नसबंदी और शेल्टर रूम बनाए जाएंगे तब से डॉग लवर सड़कों पर उतर आए और इस आदेश का विरोध कर रहे हैं। यही वजह है कि एनिमल लवर के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार तेजी से वायरल हो रहे हैं और यह विवाद दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।

इसी मामले से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला पुलिसकर्मी कुत्तों का समर्थन कर रही महिला पर लात घूंसे बरसा रही है और उसे मार रही है। यह घटना दिल्ली की है।


इस Viral Video को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि, प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों को दिल्ली पुलिसकर्मियों ने बस में पकड़ा हुआ है। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारी लड़की को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रही है। आसपास अन्य पुलिस वाले भी मौजूद है। अब यही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

इसे देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
कुत्तों के लिए प्रदर्शन करती महिला को इस तरह पीटते हुए जब लोगों ने सोशल मीडिया पर देखा तो उनकी तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। इस वीडियो को 13 अगस्त पोस्ट किया गया है। वीडियो को देख एक यूजर लिखता है, ‘डॉगेश जी ने पूरा समाज हिला दिया’ । दूसरा लिखता है, ‘आदरणीय पुलिस वाली बहना जी को बार बार नमस्कार है।


आपने बहुत अच्छा काम किया है।’ तीसरा लिखता है, ‘इन सभी dog लवर्स को पागल कुत्तों के बीच छोड़ देना चाहिए तभी समझ आएगा।’ वहीं, तमाम सारे लोग दिल्ली पुलिस के इस कदम की सराहना कर रहे हैं।