नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हंगामा, पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेस के सदस्यों को उठाने का आरोप,वीडियो वायरल

चर्चाओं में चल रही नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में तनाव उस समय चरम पर पहुंच गया जब कुछ लोग जबरदस्ती कांग्रेस के नव निर्वाचित…

nainital

चर्चाओं में चल रही नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में तनाव उस समय चरम पर पहुंच गया जब कुछ लोग जबरदस्ती कांग्रेस के नव निर्वाचित सदस्यों को उठाकर ले गए। कांग्रेस का आरोप है कि ये सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ और पुलिस ने कुछ नही किया।

nainital


कांग्रेस ने इसके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया ,कांग्रेस नेताओं ने इस पूरे प्रकरण में राज्य सरकार पर धनबल और पुलिस के सहारे उसके प्रत्याशी के समर्थकों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया।


अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव से ठीक पहले नैनीताल जिला पंचायत मुख्यालय में गुरुवार को जमकर बवाल हो गया। सुबह 10 बजे मतदान शुरू होना था, लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई और मारपीट की नौबत आ गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिला पंचायत कार्यालय के गेट पर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक हुई, जो जल्द ही धक्का-मुक्की में बदल गई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व विधायक संजीव आर्य और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश के साथ पहुंचे कांग्रेस के 7 जिला पंचायत सदस्यों को पुलिस ने मौके पर मौजूद रहकर जबरन उठा लिया।


तनाव बढ़ने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माल रोड स्थित जिला पंचायत मार्ग पर भाजपा के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी की। बाद में सभी कांग्रेसी नेता और सदस्य हाईकोर्ट पहुंचे और वहां हाईकोर्ट से इस मामले मे हस्तक्षेप की अपील करते हुए याचिका दायर की।


गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी दीपा दर्मवाल और कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी के बीच सीधा मुकाबला है। इस घटना के बाद से पूरे जिले का राजनीतिक माहौल गरमा गया है और सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।