उत्तराखंड में बारिश का कहर, रेड अलर्ट जारी, पहाड़ से मैदान तक जनजीवन बेहाल

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज गुरुवार को भी खराब बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और उधम…

IMG 20250814 WA0031

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज गुरुवार को भी खराब बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और उधम सिंह नगर जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही तेज बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका बढ़ गई है, जबकि नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है।

स्थिति को देखते हुए नैनीताल और देहरादून सहित कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों के किनारे जाने से सख्ती से मना किया है और पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा से फिलहाल परहेज करने की सलाह दी है।

भारी बारिश का असर पहाड़ों से लेकर मैदान तक साफ नजर आ रहा है। पहाड़ों में भूस्खलन और आपदाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, जबकि मैदानी इलाकों में उफान पर आई नदियां और नाले नुकसान पहुंचा रहे हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने और आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं।