अल्मोड़ा:: पूर्व दर्जा राज्यमंत्री कांग्रेस नेता एडवोकेट केवल सती ने प्रेस को दिये गये अपने बयान में कहा कि 14 अगस्त को उत्तराखण्ड में हो रहे अध्यक्ष जिला पंचायत एवं ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में जिस तरह का वातावरण बन गया है उससे पंचायतों का लोकतंत्र खतरे में आ गया है।
उन्होंने सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि अध्यक्ष जिला पंचायत तथा ब्लांक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से होना चाहिए तभी पंचायतों में लोकतंत्र की रक्षा की जा सकती है।
सती ने कहा कि जिस तरह नगर पंचायतों में पहले सभासद गण अध्यक्ष का चुनाव करते थे लेकिन अब सीधे जनता से चुनाव होता है ।
उसी तरह सरकार जिला पंचायत अध्यक्ष तथा ब्लांक प्रमुख का चुनाव भी सीधे जनता से करवायें तभी पंचायतों में लोकतंत्र की रक्षा होगी।
