ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी को मिले वाद्य यंत्र, संगीत शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

​अल्मोड़ा। स्थानीय संस्था स्केल (SCALE) ने हवालबाग स्थित ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी को संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वाद्य यंत्र भेंट…

Screenshot 2025 0813 153302



​अल्मोड़ा। स्थानीय संस्था स्केल (SCALE) ने हवालबाग स्थित ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी को संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वाद्य यंत्र भेंट किए हैं।


इन वाद्य यंत्रों से अब विद्यालय में छात्रों को संगीत की शिक्षा बेहतर तरीके से दी जा सकेगी।
​संस्था का उद्देश्य शिक्षा, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करना है। स्केल संस्था ने इससे पहले भी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय को सहयोग दिया है।


​विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक पंत ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “विद्यालय को संगीत शिक्षा के लिए वाद्य यंत्रों की बहुत जरूरत थी, जिसे स्केल संस्था ने पूरा किया है। उन्होंने स्केल संस्था और उनके महानिदेशक अरुण सिन्हा का आभार जताया।
​संस्था की ओर से दिनेश मेहता ने ये वाद्य यंत्र विद्यालय को सौंपे । इस कार्यक्रम में गोविंद कुमार, पीयूष धौनी, रश्मि पंत, विमला मेहता, गीता मुस्यूनी द्वारा वाद्य यंत्रों का प्रयोग करके सुमधुर संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया , इस अवसर पर कई अभिभावक भी उपस्थित थे पूरे विद्यालय परिवार ने स्केल संस्था के अलावा दिनेश मेहता का भी आभार प्रकट किया । इन वाद्य यंत्रों से छात्रों को संगीत और अपनी संस्कृति से जुड़ने का एक बेहतर अवसर मिलेगा।