देशभक्ति और शहीदों के प्रति सम्मान का अनोखा जज्बा दिखाने के लिए एक युवक ने अपने शरीर पर 559 शहीदों के नाम गुदवा दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई महापुरुषों की तस्वीरें भी टैटू के रूप में बनवाई हैं।
अभिषेक गौतम ने अपने शरीर पर कारगिल और पुलवामा में शहीद हुए जवानों के नाम अंकित कराए हैं। इसके अलावा उन्होंने देश के वीर महापुरुषों की तस्वीरें भी टैटू के रूप में बनवाई हैं। अभिषेक बताते हैं कि रोजाना जवानों की शहादत के बारे में सोचते हुए उनका दिल व्याकुल हो जाता था। इसी वजह से उन्होंने यह ठान लिया कि शहीदों को याद रखने का तरीका उनके नाम अपने शरीर पर अंकित करना होगा।
अभिषेक की पीठ पर केवल शहीदों के नाम ही नहीं हैं, बल्कि कई महापुरुषों की तस्वीरें भी बनवाई गई हैं। इनमें भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, महाराणा प्रताप, महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई, चाणक्य और शिवाजी जैसी महान हस्तियों के चित्र शामिल हैं। कमर के बीचों बीच इंडिया गेट का टैटू भी है।
अभिषेक कहते हैं कि उनके शरीर पर अंकित नाम और तस्वीरें उन वीर जवानों और महापुरुषों की वीरता की याद दिलाती हैं जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी। उन्होंने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि देशभक्ति का जज्बा हर दिल में हमेशा कायम रहना चाहिए।
