त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हल्द्वानी ब्लॉक कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख पद के लिए नामांकन हुए। यहां प्रमुख समेत तीन पदों पर दो दो प्रत्याशियों का नामांकन कराया गया। ब्लॉक कार्यालय में भाजपा से ब्लॉक प्रमुख के लिए अधिकृत प्रत्याशी कमलुवागांजा मेहता घुनी नंबर-1 से मंजू गौड़ ने रैली निकालकर समर्थकों के साथ नामांकन किया।
इसके बाद भाजपा से बगावत करने वाले मैदान में आए जहां बच्चीनगर कुरियागांव सीट से विपिन पांडे की पत्नी मीना पांडे ने भी ब्लॉक प्रमुख के लिए नामांकन कराया। ज्येष्ठ प्रमुख के लिए वीरेंद्र सिंह मेहरा और राजेंद्र चंद्र दुर्गापाल ने नामांकन कराया। कनिष्ठ उप प्रमुख के लिए कमल सिंह भंडारी और गीतिका ने नामांकन कराया।
एआरओ राहुल सिंह का कहना है 12 अगस्त को नाम वापसी लिए जा सकते हैं और 14 अगस्त की सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मतदान आयोजित होगा। इसके बाद रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। संख्या बल के हिसाब से हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख बनने के लिए प्रत्याशी को 20 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की जरूरत है। ब्लॉक क्षेत्र में पंचायत सदस्य की 39 सीटें हैं।
हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मंजू के सामने मीना पांडे के उतरने से भाजपा हाईकमान की चिंता बढ़ गई है। हालांकि आज नाम वापसी का एक मौका और है ऐसे में यह देखना होगा कि भाजपा पदाधिकारी बागी बनाकर मैदान में उतरी मीना को मना पाती है या नहीं कालाढूंगी विधानसभा सीट में डेढ़ माह में भाजपा में दूसरी बगावत देखने को मिली है।
पहले बगावत पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में हुई थी तब कालाढूंगी विधानसभा में रामणी आन सिंह सीट से भाजपा नेता प्रमोद बोरा की पत्नी छवि कांडपाल ने चुनाव लड़ा और भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को हराया।
आज के समय में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे की पत्नी मीना पांडे ने ब्लॉक प्रमुख के लिए नामांकन दिया है। वह पत्नी को भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी बनाना चाहते हैं लेकिन पार्टी ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया टिकट नहीं मिलने पर विपिन पांडे नाराज हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर बगावती तेवर दिखाने शुरू किया पार्टी पदाधिकारियों के मनाने के बाद भी वह नहीं माने। मीना ने दावा किया कि उनके पास बहुमत है।
