बेटे की चाह में दरिंदे पिता ने मासूम को खिलाया जहर वाला बिस्किट, फैली सनसनी

त्रिपुरा के खोवाई जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसने पूरे राज्य को गुस्से और सदमे में डाल दिया है।…

n6763625161754982253149d3a1fea6aa3d1e96918ea3ce990b98f70413aff06ad4dfb1735e60d27ae7fac3

त्रिपुरा के खोवाई जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसने पूरे राज्य को गुस्से और सदमे में डाल दिया है। आरोप है कि त्रिपुरा स्टेट राइफल्स का एक जवान अपनी एक साल की बेटी को जहर देकर मारने का जिम्मेदार है। यह घटना बेहलाबारी इलाके में शुक्रवार रात हुई जब बच्ची की हालत अचानक बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को खोवाई जिला अस्पताल से अगरतला के जीबी अस्पताल रेफर किया गया था जहां लाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। असली वजह पता लगाने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है।

आरोपी की पहचान रथिंद्र देबबर्मा के रूप में हुई है जो 10वीं बटालियन में तैनात है और एडीसी खुमुल्वंग मुख्यालय में ड्यूटी करता है। मृत बच्ची की मां मिताली देबबर्मा ने बताया कि उसका पति शुरू से बेटा चाहता था और दो बेटियों के जन्म पर नाराज रहता था। उसने बिस्कुट खरीदने के बहाने बच्ची को बाहर ले जाकर जहर मिला कर खिला दिया। मिताली का कहना है कि घटना के समय वे अपनी बहन के घर आए हुए थे। वहां से पति और बहन का बेटा सुहानी को बिस्कुट दिलाने के लिए दुकान ले गए। कुछ देर बाद बच्ची को उल्टियां और दस्त होने लगे और उसके मुंह से दवा जैसी तेज बदबू आने लगी। जब उसने पति से पूछा तो उसने इंकार कर दिया और उल्टा उसे थप्पड़ मार दिया।

घटना के बाद अस्पताल में लोगों ने आरोपी को पहचान लिया और गुस्से में घेर लिया लेकिन पुलिस ने भीड़ को हटाकर उसे सुरक्षित थाने पहुंचा दिया। मां ने मीडिया से बात करते हुए अपने पति के लिए फांसी की सजा की मांग की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। इस घटना ने न सिर्फ इलाके बल्कि पूरे राज्य में आक्रोश फैला दिया है और लोग बच्ची को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।