हवालबाग ब्लॉक प्रमुख चुनाव में इस बार मुकाबला दिलचस्प हो चला है।इस चुनाव में उस समय नया मोड़ आ गया जब मौजूदा ब्लॉक प्रमुख और ब्लॉक प्रमुख पद की प्रत्याशी बबीता भाकुनी ने बीजेपी उम्मीदवार हिमानी कुंडू के नामांकन पर आपत्ति जताई।
बबीता भाकुनी का आरोप है कि हिमानी कुंडू का नाम मतदाता सूची में दो जगह दर्ज है। शिकायती पत्र में उनका आरोप है कि हिमानी कुंडु का नाम हल्द्वानी नगर निगम की मतदाता सूची और शैलगूँठ गांव में दर्ज है। उनका आरोप है कि हिमानी ने नामांकन पत्र भरते समय इस जानकारी को छुपाया है। उन्होंने इसे नियमों के खिलाफ बताया है।
बबीता भाकुनी ने क्षेत्र पंचायत हवालबाग के निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत देकर हिमानी कुंडु पर उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 की धारा 9(6) और 9(7) के उल्लंघन का आरोप लगाया।
अब देखने वाली बात होगी कि जांच के बाद इसका असर हवालबाग ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नतीजों पर कितना पड़ता है।
