अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी के पास गिरी विशाल चट्टान, सड़क टूटी, देखें वीडियो

अल्मोड़ा-हल्द्वानी राजमार्ग पर गरमपानी के पास सोमवार सुबह एक विशाल चट्टान पहाड़ी से टूटकर सड़क पर गिर गई। इस हादसे में सड़क का एक बड़ा…

A huge rock fell near Garampani on the Almora-Haldwani highway, the road broke

अल्मोड़ा-हल्द्वानी राजमार्ग पर गरमपानी के पास सोमवार सुबह एक विशाल चट्टान पहाड़ी से टूटकर सड़क पर गिर गई। इस हादसे में सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे दोनों ओर यातायात रुक गया।
क्वारब के पास भी लगातार मलबा आने के कारण यह मार्ग पहले से ही बंद था। पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं और हालात और खराब हो रहे हैं।


प्रशासन ने सड़क पर यातायात रोक दिया है और मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन तेज बारिश राहत कार्यों में बड़ी चुनौती बन रही है।
हालत ये हो गए है कि बरसात के मौसम में अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर सफर करना खतरे का सबब बन चुका है। आये दिन सड़क बंद हो रही है और यातायात डायवर्ट करना पड़ रहा हैं।