उत्तराखंड के उच्च पहाड़ों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। बरसाती नालों में पानी इतना तेज बहाव लेकर आया कि कुंजगढ़ नदी के सहायक तितालीखेत और भैंसकुरी गधेरे उफान पर आ गए। इसी उफान के बीच एक सच्चा दर्दनाक हादसा हुआ जब कुड़कोली गांव के कपिल पंत अपनी बाइक समेत भैंसकुरी गधेरे के तेज बहाव में बह गए। वह सुबह देवलीखेत में श्राद्ध करने गए थे और लौटते वक्त नदी पार करते हुए इस खतरनाक जलप्रवाह में फंस गए। बाइक पास ही कहीं अटक गई लेकिन कपिल पानी में दूर तक बह गए और मौके पर उनकी मौत हो गई।
मौके पर जब उनका शव मिला तो परिवार वालों में कोहराम मच गया। पुलिस और प्रशासन ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा। कपिल का परिवार गम में डूबा है और उनके पीछे रोते बिलखते सदस्य रह गए हैं। इस हादसे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पहाड़ी इलाकों में बारिश कितनी खतरनाक हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की हिदायत दी है ताकि और जानमाल की हानि न हो। मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है कि बारिश जारी रह सकती है और सतर्क रहने की जरूरत है।
