नई दिल्ली, 10 अगस्त —
बिहार में SIR को लेकर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के सांसदों ने आज संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च निकाला। मार्च शुरू होते ही सांसदों ने नारेबाजी की और पुलिस बैरिकेडिंग पर जमकर हंगामा हुआ। इसी दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और कई अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
अखिलेश यादव ने तो पुलिस की बैरिकेडिंग तक फांद दी। मौके पर माहौल काफी गर्म था, विपक्षी सांसद दावा कर रहे थे कि उनका प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण था।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा,
“अगर सरकार हमें चुनाव आयोग तक जाने नहीं देती, तो आखिर डर किस बात का है? हम शांतिपूर्वक मार्च कर रहे थे। चुनाव आयोग चाहता तो सभी सांसदों को बुलाकर चर्चा कर सकता था, लेकिन उन्होंने कहा कि सिर्फ 30 मेंबर आएं।”
कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी और चुनाव आयोग “खुलेआम वोट चोरी” कर रहे हैं और सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। खरगे बोले — “हम डरने वाले नहीं हैं, जनता के हक के लिए लड़ाई जारी रहेगी।”
पुलिस ने सभी हिरासत में लिए गए नेताओं को बाद में अलग-अलग बसों में बैठाकर मौके से हटा दिया। शाम तक उन्हें रिहा किए जाने की संभावना है।
