अल्मोड़ा समेत उत्तराखंड के कई जिलों में तीन घंटे का ऑरेंज अलर्ट, तेज बारिश तूफान और बिजली गिरने का खतरा

उत्तराखंड में अगले तीन घंटे के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, रूद्रप्रयाग, टेहरी…

IMG 20250811 WA01191

उत्तराखंड में अगले तीन घंटे के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, रूद्रप्रयाग, टेहरी और उधम सिंह नगर के साथ मसूरी, ऋषिकेश, काशीपुर, रानीखेत, कोटद्वार समेत आसपास के इलाकों में तेज बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। यह चेतावनी 11 अगस्त दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक लागू रहेगी। लोगों से इस दौरान सावधानी बरतने और गैरजरूरी बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।

मौसम की बदलती परिस्थितियों के कारण पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में कई जगह तेज बारिश और तूफानी हवाओं का असर देखा जा सकता है। इस दौरान बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं का खतरा भी बना हुआ है। प्रभावित इलाकों के लोगों को सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम करने की हिदायत दी गई है। प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो चुका है ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में तत्काल राहत एवं बचाव कार्य किए जा सकें।