Shocking! एक बार फिर डे केयर सेंटर का भयानक सच आया सामने, नोएडा की हाईफाई सोसायटी में बच्ची को दांत से काटा

नोएडा में सेक्टर 137 के पारस टियरा सोसायटी से एक हैरान और परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। इसका एक वीडियो देखकर आप…

n6762640161754881697775c57d5d5e3a5b6d8942f54b779a195504072ac22f465e37a7bd6c57035ac6b75a

नोएडा में सेक्टर 137 के पारस टियरा सोसायटी से एक हैरान और परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। इसका एक वीडियो देखकर आप भी अपना गुस्सा रोक नहीं पाएंगे दरअसल एक डे केयर सेंटर में 15 महीने की बच्ची के साथ मारपीट और दांत से काटने का मामला सामने आया है।


वही इस मामले में पुलिस में तुरंत कार्रवाई की और आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बच्ची की जांघों पर जोर से काट लिया था और डॉक्टर ने इसे ‘बाइट’ बताया। मेड ने बच्ची को थप्पड़ मार पटक दिया और प्लास्टिक बेल्ट से भी मारा और फिर काटा।


वहीं सीसीटीवी में मारपीट और जमीन पर पटकने की घटना कैद हो गई जिसमें बच्चे जोर-जोर से रोते हुए भी दिखाई दे रही है। वही इस घटना के सामने आने के बाद डे केयर के प्रमुख ने इस घटना से अपना पल्ला झाड़ लिया।

बच्ची के माता-पिता ने आरोप लगाया कि कहा तो मेड और डे-केयर प्रमुख ने अभद्र भाषा और धमकी दी। जिसके बाद शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-142 में FIR दर्ज कर आरोपी मेड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।


इस घटना ने नोएडा में डे-केयर सेंटर की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। माता-पिता ने अपने बच्चों की सुरक्षा माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में जरूरी है कि डे-केयर सेंटर चुनते वक्त आप पूरी तरह से अलर्ट रहे।

आपको ध्यान देना चाहिए कि बच्चों की सुरक्षा और देखभाल के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए। कर्मचारियों को बच्चों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार से रोकने के लिए पूरी ट्रेनिंग दी गई हो, साथ ही CCTV कैमरे और बाकी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करके बच्चों की निगरानी की जानी चाहिए।


नोएडा में डे-केयर सेंटर में बच्ची के साथ मारपीट और दांत काटने का आरोप एक गंभीर मामला है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिले और अपने बच्चों को अनजान लोगों के भरोसे छोड़ने से बचना चाहिए।