उत्तरकाशी के धराली में आई तबाही का असर अब नैनीताल के पर्यटन कारोबार पर साफ दिख रहा है। नेशनल मीडिया पर लगातार खबरें चल रही हैं। इंटरनेट पर आपदा के वीडियो और संदेश तेजी से फैल रहे हैं। इससे पर्यटकों ने नैनीताल का रुख करना कम कर दिया है। नतीजा यह हुआ कि स्वतंत्रता दिवस के तीन दिनी वीकेंड के लिए हुई लगभग आधी बुकिंग रद्द हो गई है।
मालरोड और शहर के बाजार सूने हैं। होटल और रेस्टोरेंट में भी सन्नाटा है। कारोबारी अब काफी मायूस हैं। मौसम और हालात में जल्द सुधार नहीं हुआ तो नुकसान और बढ़ने की संभावना है।
जुलाई के बीच से ही शहर का पर्यटन कारोबार सुस्त था। व्यापारियों को उम्मीद थी कि 15 अगस्त के लंबे वीकेंड पर रौनक लौटेगी। होटलों में तैयारियां पूरी थीं। अगस्त की शुरुआत में ही एडवांस बुकिंग मिलनी शुरू हो गई थी।
लेकिन धराली आपदा के बाद हालात बदल गए। अचानक पर्यटकों की संख्या में तेज गिरावट आई। रविवार को वीकेंड पर भी मालरोड और आसपास का इलाका खाली रहा। नैनी झील में नावें ग्राहकों का इंतजार करती रह गईं। होटलों ने किराए घटा दिए लेकिन सैलानी नहीं आए।
धराली हादसे के वीडियो और संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं। इसका सीधा असर लोगों के मन पर पड़ा है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन नैनीताल के महासचिव वेद साह का कहना है कि इस तरह का माहौल न बने तो कारोबार फिर से पटरी पर आ सकता है।
होटल कारोबारी देवेंद्र लाल का कहना है कि बुकिंग रद्द हो रही है और नए ग्राहक नहीं आ रहे हैं। मौसम सुधरने के बाद ही हालात सामान्य होंगे। नैनी रिट्रीट होटल के महाप्रबंधक डीएस जीना के मुताबिक अगस्त अब तक काफी कमजोर रहा है। धराली आपदा के बाद पर्यटकों की संख्या पहले से भी कम हो गई है।
