पश्चिमी तुर्की में 6.0 तीव्रता का भूकंप, 1 की मौत से दहशत का माहौल

पश्चिमी तुर्की में सोमवार की शाम आए जोरदार भूकंप से लोग सहम गए। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई। रिक्टर पैमाने पर…

n67627259217548830513032b04f9390a7089784d8b3ac36817383993d0761db0eab1bc8795b5c7ea89ffae

पश्चिमी तुर्की में सोमवार की शाम आए जोरदार भूकंप से लोग सहम गए। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र सिंदर्ग के पास बालिकेसिर प्रांत में रहा। झटके स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजकर 53 मिनट पर महसूस हुए जबकि भारत में यह समय रात 10 बजकर 23 मिनट का रहा। इसकी गहराई करीब 10 से 11 किलोमीटर बताई गई जिसके कारण आसपास के इलाकों में तेज झटके महसूस हुए और लोग घरों से बाहर निकल आए।

भूकंप का केंद्र बालिकेसिर से 51 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में बुर्सा से 128 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में और इस्तांबुल से 206 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित था। अब तक 1 मौत की पुष्टि हुई है। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव दलों को सतर्क कर दिया है। फिलहाल बिजली और संचार व्यवस्था सामान्य बताई जा रही है लेकिन एहतियात के तौर पर निरीक्षण जारी है। लोगों से अपील की गई है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अधिकारियों को सूचित करें।

तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने एक्स पर बताया कि इस्तांबुल और नजदीकी प्रांतों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। उन्होंने कहा कि AFAD और अन्य संबंधित संस्थान क्षेत्रीय सर्वेक्षण में जुट गए हैं। अभी तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। तुर्की भूकंप के लिहाज से संवेदनशील इलाका है जहां समय समय पर झटके महसूस होते रहते हैं। इससे पहले भी देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में कई बार मध्यम से तेज तीव्रता के भूकंप आ चुके हैं।