हल्द्वानी में एक युवक के लिए ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर करना भारी पड़ गया। साइबर ठगों ने उसके बैंक खाते से एक लाख तिरानबे हजार रुपये उड़ा लिए। घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत दी जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामपुर रोड देवलचौड़ बंदोबस्ती महाकालिका विहार कॉलोनी में रहने वाले भगवान सिंह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक फार्मा कंपनी में नौकरी करते हैं। 15 जुलाई को उनके साथ काम करने वाले दिनेश ने ऑनलाइन पिज्जा मंगाया था। कुछ देर बाद ऑर्डर रद्द कर दिया गया और रकम वापसी के लिए दिनेश ने गूगल पर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर ढूंढा। एक नंबर मिलने पर उसने कॉल किया तो दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया। रिफंड देने के बहाने उसने वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयर करने और गूगल पे में बैलेंस चेक करने को कहा।
थोड़ी देर बाद कॉलर ने दिनेश से कहा कि उसके गूगल पे में दिक्कत है और किसी दूसरे की यूपीआई आईडी दे दी जाए। दिनेश ने भगवान सिंह का मोबाइल नंबर और यूपीआई आईडी दे दी और फोन की स्क्रीन भी शेयर कर दी। इसके कुछ ही मिनट बाद भगवान सिंह के खाते से सात बार में कुल एक लाख तिरानबे हजार रुपये निकल गए। अचानक खाते से रकम कटते देख भगवान सिंह के होश उड़ गए। उन्होंने बैंक में शिकायत की लेकिन वहां से कोई मदद न मिलने पर कोतवाली में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
