Uttarkashi: उत्तराखंड में भारी बारिश ने फिर बढ़ाई चिंता, पांच जगह भारी भूस्खलन से चार धाम का वैकल्पिक मार्ग मनेरा-बड़ेथी बंद

चार धाम का वैकल्पिक मार्ग मनेरा-बड़ेथी भारी भूस्खलन से बंद हो गया है। बीती रात भारी बारिश की वजह से इस मार्ग पर पांच जगह…

n67618306617548011924311106505e5bf99c380fb3aa901b2f8ec2ae89bedfa6a3a7116fd87d3de1ef7450

चार धाम का वैकल्पिक मार्ग मनेरा-बड़ेथी भारी भूस्खलन से बंद हो गया है। बीती रात भारी बारिश की वजह से इस मार्ग पर पांच जगह भूस्खलन हो गया जिसकी वजह से एक वाहन भी इस भूस्खलन की चपेट में आने से बाल बाल बचा।

इस मार्ग को खोलने कवायद शुरू की गई हालांकि अभी तक इस पर पूरी तरह से आवाजाही नहीं हो पा रही है।


आपको बता दे कि करीब 9 किलोमीटर लंबा मनेरा बड़ेथी मार्ग चारधाम यात्रा का वैकल्पिक मार्ग है। शहर में वाहनों का दबाव बढ़ने पर इस मार्ग का उपयोग ही वाहनों को डायवर्ट करने के लिए किया जाता है। इस मार्ग पर लंबे समय से चार से पांच जगह छोटे-बड़े भूस्खलन हो रहे हैं। बताया जा रहा भारी बारिश के बीच इस मार्ग पर करीब पांच जगह भूस्खलन हुआ।

इस दौरान एक कार भी इस भूस्खलन फंस गई लेकिन कार को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। लोनिवि भटवाड़ी से मार्ग बंद होने की सूचना पर अपनी मशीनरी भेजकर मार्ग को खोलने का काम शुरु कराया। लेकिन मलबा ज्यादा होने से यहां सड़क को खोलने में समय लग रहा है।


इस वजह से पुलिस ने बड़े थी की ओर से बैरिकेटिंग लगाकर वाहनों को मार्ग बंद होने की पूर्व सूचना दे दी जिससे कि वाहन चालक इस ओर ना आप पाए।

लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी के अधिशासी अभियंता का कहना है की मोटर मार्ग पर पांच जगह भूस्खलन हुआ है। मार्ग खोलने के लिए मशीन लगाई जा रही है। पांच में से दो प्वाइंट खोल दिए गए हैं।


वरुणाघाटी के करीब दस से अधिक गांवों को जोड़ने वाली साल्ड उपरीकोट सड़क भी आपदा की जद में है। इस सड़क पर साल्ड बैंड के पास ही भूधंसाव हो रहा है। इस कारण ग्रामीणों को आवाजाही की चिंता सता रही है।

ग्रामीण विशन सिंह राणा, कुलदीप सिंह आदि ने पीएमजीएसवाई से इस सड़क की जल्द मरम्मत करने की मांग की है।