अल्मोड़ा:: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उप सेवा केंद्र अल्मोड़ा के सभी बहनों ने जिला कारागार अल्मोड़ा में जेल अधीक्षक जयंत पांगती, डिप्टी जेलर प्रज्ञा तिवारी सहित वहां के सभी अधिकारियों, बंदी रक्षकों तथा बंदी जनों को रक्षा सूत्र बांधा।
इस अवसर पर समस्त बंदियों को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का परिचय देकर, रक्षासूत्र बांधा तथा शिव परमात्मा का दिव्य संदेश देते हुए परमात्मा के साथ संबंध जोड़कर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और नकारात्मक विचारों के त्याग करने हेतु प्रेरित किया गया।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें राजयोग का अभ्यास कराया गया। इस कार्यक्रम में कारागार में निरूद्ध बंदियों द्वारा भजन, कुमाऊनी गीत तथा नृत्य की सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर डा. जेसी दुर्गापाल, डॉक्टर उषा उप्रेती सहित ब्रह्माकुमारी उप सेवा केंद्र के लगभग दो दर्जन भाई बहनें उपस्थित रहे।
