Chardham Yatra: खराब मौसम की वजह से बद्रीनाथ धाम के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर लगाया गया प्रतिबंध

बद्रीनाथ धाम के लिए ऑफलाइन पंजीकरण पर प्रशासन ने अग्रिम आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है। खराब मौसम की वजह से यह आदेश जारी किया…

n675861366175462336204049d138a095e9e69c63ac84336ac0547dab7c8777d3f07eebd44ecd2e74c03e82

बद्रीनाथ धाम के लिए ऑफलाइन पंजीकरण पर प्रशासन ने अग्रिम आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है। खराब मौसम की वजह से यह आदेश जारी किया गया है। पिछले कुछ दिनों में पहाड़ी क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही है।

चारों धामों में ऑफलाइन पंजीकरण पहले से कम हो रहा था। हालांकि पंजीकरण के लिए काउंटर लगातार खुले हुए थे। गुरुवार को दोपहर तक ट्रांजिट कैंप में पंजीकरण हो रहे थे। इसके बाद पंजीकरण पर प्रतिबंध लगा दिया गया।


एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि सड़क टूटने और खराब मौसम की वजह से बद्रीनाथ धाम के लिए अग्रिम आदेश तक ऑफलाइन पंजीकरण बंद कर दिए गए हैं।

चार धाम यात्रा संगठन के विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ प्रजापति नौटियाल का भी कहना है कि इस संबंध में मौखिक आदेश मिलने के बाद पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है।