उत्तराखंड में आसमान छू रहे हैं सब्जियों के दाम, टमाटर और मिर्च हुए इतने के, चेक करें पूरी लिस्ट

उत्तराखंड में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जहां मिर्च के दाम कम नहीं हो रहे तो वही लोग टमाटर का इस्तेमाल कम करने…

n6757769521754535587279734f0824a0a453cf4a0d978df65684a0b882e55076fa09bb1591ccd10abe24c2

उत्तराखंड में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जहां मिर्च के दाम कम नहीं हो रहे तो वही लोग टमाटर का इस्तेमाल कम करने लगे हैं। हरी मिर्च ₹80 प्रति किलो तो वही टमाटर 120 रुपए प्रति किलो बाजार में बिक रहा है जिसे खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।


इसके अलावा कद्दू, लौकी, भिंडी जैसी सीजनल सब्जियां भी काफी महंगी हो गई है। अधिक वर्षा और सड़क की हालत खराब होने की वजह से यह दाम बढ़ रहे हैं।क्वारब में जब से सड़क बंद है, तब से सब्जियों के दाम कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। सड़क बंद होने से सब्जी का वाहन यहां तीसरे दिन पहुंच रहा है।


जिले में सब्जियां हल्द्वानी मंडी से आ रही है। क्वारब में सड़क बंद होने से तीसरे या चौथे दिन पहुंच मालवाहक पहुंच रहे हैं। जिसके कारण सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। वही बारिश होने के कारण स्थानीय किसानों की फैसले भी बर्बाद हो रही है।


टमाटर समेत अन्य सब्जियों में भी कीड़ा लग रहा है जिसकी वजह से काफी सब्जियां खराब हो गई है। सब्जी के थोक विक्रेताओं का कहना है कि सड़क की हालत काफी खराब है। इसी वजह से माल वाहकों ने भाड़ा बढ़ा दिया है और सब्जियां महंगी हो गई। क्वारब में सड़क खराब होने के बाद स्थिति बिगड़ी है। टमाटर 120 रुपये किलो तक पहुंच गया है।


देखें पहले और नए दामों की लिस्ट
टमाटर 80, 120
हरी मिर्ची 70, 80
प्याज 35, 40
बींस 100, 120
फूल गोभी 80, 100
बैगन 50, 60
आलू 30, 35
लौकी 30, 30
कद्दू 50, 60
शिमला मिर्च 100, 120
पत्ता गोभी 40, 50
भिंडी 30, 40
करेला 50 ,60
कटहल 50, 60
लहसुन 120, 130