घाना से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है। बुधवार की सुबह अक्रा से ओबुआसी की तरफ जा रहा एक हेलीकॉप्टर बीच रास्ते में लापता हो गया। कुछ देर बाद उसका मलबा अशांति अदांसी इलाके में बरामद हुआ। हादसे में आठ लोगों की जान चली गई। मरने वालों में देश के रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमान बोआमाह और पर्यावरण मंत्री इब्राहिम मुर्तला मुहम्मद शामिल हैं। इनके साथ नेशनल डेमोक्रेटिक कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष। एक अहम सुरक्षा सलाहकार और हेलीकॉप्टर का स्टाफ भी इस हादसे में मारा गया।
सेना ने बताया कि उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही हेलीकॉप्टर का रडार से संपर्क टूट गया था। इसके बाद जब खोजबीन शुरू हुई तो कुछ ही घंटों में मलबा बरामद कर लिया गया। हादसे की असली वजह क्या रही ये साफ नहीं हो पाया है। लेकिन सेना ने जांच शुरू कर दी है। देश में इस घटना को लेकर शोक का माहौल है, और सरकार ने इसे एक बहुत बड़ी क्षति बताया है।
