दिल्ली में मौसम लगातार बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। आईएमडी के अनुसार 6 अगस्त को बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। दिल्ली के कई शहरों में झमाझम बारिश भी हो सकती है।
इसके साथ दिल्ली से सटे हुए एनसीआर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा आदि में भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, देश के अन्य राज्यों जैसे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में कल भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आईए जानते हैं मौसम का हाल
उत्तराखंड के मौसम का हाल
आज उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में बारिश के चलते नदियां लगातार उफान पर है और कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं।
दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। 6 अगस्त को देहरादून , नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।पिथौरागढ़ में धारचूला में काली नदी के खतरे का जलस्तर 890 मीटर है और नदी का जलस्तर 889 मीटर तक पहुंच गया था।
हिमाचल प्रदेश के मौसम का हाल
वहीं हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग ने 48 घंटे के दौरान भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है यहां के मंडी, शिमला, सिरमौर और बिलासपुर में एक या दो जगह बारिश होने की आशंका है। पूर्वानुमान के मुताबिक कल कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश और राजस्थान में बारिश करेगी परेशान
मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। राजस्थान के कई शहरों में भारी बारिश की वजह से जल भराव की समस्या से लोग परेशान रह सकते हैं। हालांकि तापमान में गिरावट होगी लेकिन मध्य प्रदेश में भारी बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है।
