अल्मोड़ा हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर क्वारब के पास पहाड़ी दरक गई है। भारी बारिश के बाद वहां इतना मलबा आ गया है कि पूरी सड़क बंद हो गई है। दोनों ओर गाड़ियां रुक गई हैं और आने जाने वालों को काफी दिक्कत हो रही है। मिट्टी और पत्थरों से रास्ता पूरी तरह जाम हो गया है। लोक निर्माण विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर काम में लगी हैं। मशीनें लगाई गई हैं लेकिन लगातार बारिश के कारण काम में दिक्कत आ रही है।
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अभी इस रास्ते से कोई सफर न करें। लोग इधर उधर भटकने की बजाय दूसरे रास्तों से जाएं। जब तक सड़क पूरी तरह साफ नहीं हो जाती तब तक इस रूट को पूरी तरह बंद रखा गया है। आसपास के लोगों को भी कहा गया है कि बहुत जरूरी काम न हो तो घर से बाहर न निकलें।
अधिकारियों ने कहा है कि मलबा हटते ही रास्ता फिर से खोल दिया जाएगा। लेकिन तब तक किसी भी तरह की जल्दबाज़ी ठीक नहीं है। लोगों को प्रशासन से मिलने वाली जानकारी पर ही ध्यान देना चाहिए। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से बचें। बारिश के इस मौसम में पहाड़ी इलाकों की यात्रा करने से पहले हालात की पूरी खबर जरूर ले लें तभी घर से निकलें।
