हरिद्वार जिले के मंगलौर इलाके में एक बंद घर के भीतर से एक नवविवाहिता की लाश मिलने से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। मकान से जब बदबू उठने लगी तो आस-पास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो मकान अंदर से बंद था। ताला तोड़कर जब पुलिस अंदर दाखिल हुई तो देखा कि एक महिला की लाश अंदर पड़ी है। शव बुरी हालत में था और गले के पास निशान साफ दिख रहे थे। इससे साफ हो गया कि मौत सामान्य नहीं है।
मृतक महिला की पहचान जेबा खानम के रूप में हुई है। पुलिस को शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है। शव की हालत को देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि महिला की मौत को करीब दो दिन से भी ज्यादा वक्त गुजर चुका है।
बताया जा रहा है कि जेबा की शादी इसी साल जनवरी में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी समीर उर्फ राजा से हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी और शादी के बाद हरिद्वार के मंगलौर में एक किराए के मकान में रहने लगे थे। जेबा की बड़ी बहन तरन्नुम ने बताया कि दो दिन पहले जेबा ने उसे फोन करके बताया था कि उसके साथ मारपीट हो रही है और जान का खतरा भी है। तब से जेबा और उसके पति दोनों के मोबाइल फोन बंद आ रहे थे।
सोमवार को जब परिवार वाले मंगलौर पहुंचे तो मकान अंदर से बंद मिला। दरवाजा खटखटाने और आवाज़ लगाने पर कोई जवाब नहीं मिला। इसी पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जब ताला तोड़ा और भीतर गई तो जेबा की लाश पड़ी मिली।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पति समीर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल समीर फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और जांच के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं।
एसपी शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि महिला के गले और चेहरे पर निशान मिले हैं। यह साफ इशारा करता है कि हत्या की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जेबा की मौत को करीब 50 घंटे बीत चुके हैं। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी।
