आजकल सोशल मीडिया पर स्किन केयर को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं। कोई कहता है चेहरे पर बेसन लगाओ तो कोई नींबू लगाने की सलाह देता है। इसी तरह एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि चेहरे पर सुबह उठते ही अपनी लार लगाने से पिंपल्स जल्दी ठीक हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद पर यह तरीका आजमाया है और उन्हें इससे फायदा हुआ है। यह बात सुनने में जितनी अजीब लगती है उतनी ही तेजी से इसे लोग अपनाने भी लगे हैं।
लेकिन क्या वाकई में ये तरीका कारगर है। क्या सुबह का पहला थूक चेहरे के दाग धब्बों या फुंसियों को कम कर सकता है। इसको लेकर अब डॉक्टरों ने अपनी राय रखी है। फेशियल कॉस्मेटिक एक्सपर्ट डॉ सपना वडेरा ने इस पर साफ कहा है कि चेहरे पर लार लगाना एकदम सही तरीका नहीं है। हां लार में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो थोड़ी देर के लिए पिंपल को ठंडक दे सकते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इससे इलाज हो गया।
डॉक्टर सपना ने बताया कि थूक में कुछ एंजाइम और बैक्टीरिया से लड़ने वाले तत्व मौजूद होते हैं लेकिन ये कुछ ही देर काम करते हैं। ज्यादा देर तक चेहरे पर लार रहने से और ज्यादा बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं जिससे फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ भी देखकर चेहरे पर इस्तेमाल करना समझदारी नहीं है।
उन्होंने सलाह दी है कि स्किन से जुड़ी किसी भी परेशानी को लेकर डॉक्टर से मिलना ही सबसे बेहतर होता है। हर किसी की त्वचा अलग होती है और सब पर एक जैसा असर नहीं होता। तमन्ना जैसी सेलेब्रिटी का तरीका सबके लिए फायदेमंद हो ऐसा जरूरी नहीं है।
अगर किसी को पिंपल्स की समस्या है तो पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। कुछ घरेलू उपाय भी होते हैं जो पहले से चले आ रहे हैं। लेकिन उन्हें भी सोच समझकर और सफाई का ध्यान रखते हुए ही आजमाना चाहिए। क्योंकि स्किन पर अगर गड़बड़ी हो गई तो वो आसानी से ठीक नहीं होती।
