अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आए दो युवक, बच्चों की देखभाल के बाद लौटते वक्त गई जान

अल्मोड़ा शहर की लोअर माल रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब होटल मैनेजमेंट संस्थान के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार…

1200 675 24734225 thumbnail 16x9 hospital 1

अल्मोड़ा शहर की लोअर माल रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब होटल मैनेजमेंट संस्थान के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा देर शाम उस समय हुआ जब दोनों युवक बेस अस्पताल से करबला की ओर लौट रहे थे। बाइक जैसे ही होटल मैनेजमेंट के पास पहुंची तो सामने से जा रहे ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई और दोनों युवक सड़क पर जा गिरे।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस टीम पहुंची और दोनों घायलों को एंबुलेंस से बेस अस्पताल ले जाया गया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इनमें से एक युवक का नाम राकेश कुमार बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग चौंतीस साल थी और वह तल्ला ओढ़खोला का रहने वाला था। दूसरा युवक कृष्णा सिंह वाणी था जिसकी उम्र तीस साल के करीब थी और वह पनुवानौला के चरचालीखान इलाके का निवासी था।

पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को मौके से पकड़ लिया और वाहन को कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों के मुताबिक हादसे के पीछे ट्रक की गति और लापरवाही एक बड़ा कारण हो सकती है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

दोनों युवक बेस अस्पताल में अपने बच्चों के इलाज के सिलसिले में रुके हुए थे और शाम को कुछ काम से बाहर निकले थे लेकिन घर वापस नहीं लौट सके। घटना की खबर जैसे ही घरवालों तक पहुंची तो सभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। एक तरफ परिवार अपने बच्चों की सेहत के लिए परेशान थे वहीं दूसरी तरफ अचानक दो घरों के चिराग बुझ जाने से सबकुछ उजड़ गया।

अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि जब दोनों युवकों को लाया गया तब उनके शरीर पर गंभीर चोटें थीं और मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि हादसे के हर पहलू की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

राज्य में हर रोज हो रहे सड़क हादसे अब चिंता का विषय बन चुके हैं। तमाम दावों के बावजूद सड़क पर मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज दो और जिंदगियां असमय चली गईं और दो घरों में हमेशा के लिए सन्नाटा पसर गया।