15 अगस्त से पहले मोदी सरकार का बड़ा ऐलान संभव, सरकारी कर्मचारियों की जेब होगी और भारी

मोदी सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जल्द बड़ा ऐलान हो सकता है। खबर है कि पंद्रह अगस्त से पहले सरकार महंगाई भत्ते…

n67533362917542866671723caa51590fb1aac33755935a540ce92f79dd68a0dc68cad386df7fd23c599496

मोदी सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जल्द बड़ा ऐलान हो सकता है। खबर है कि पंद्रह अगस्त से पहले सरकार महंगाई भत्ते को बढ़ाने का एलान कर सकती है। डीए बढ़ने से लाखों कर्मचारियों की सैलरी में सीधा असर पड़ेगा। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सातवें वेतन आयोग की आखिरी किस्त के बाद अब आठवें वेतन आयोग को लेकर भी तैयारियां तेज होने की बात सामने आ रही है।

फिलहाल सातवें वेतन आयोग की मियाद इस साल के आखिर यानी इकतीस दिसंबर को खत्म हो रही है। इसी के साथ केंद्र सरकार के करीब पचास लाख से ज्यादा कर्मचारी और बासठ लाख पेंशनधारक नए वेतन ढांचे का इंतजार कर रहे हैं। जनवरी दो हजार चौबीस में सरकार आठवें वेतन आयोग की घोषणा कर चुकी है लेकिन अभी तक उसके अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई है। जिसकी वजह से इसके लागू होने में देर हो सकती है।

केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी सिर्फ बेसिक पर नहीं टिकी होती। उसमें डीए एचआरए और टीए जैसे भत्ते भी जुड़ते हैं। बीते कुछ वर्षों में इन भत्तों का हिस्सा कुल वेतन में काफी बढ़ चुका है। अब ये हिस्सा पचास फीसदी तक पहुंच चुका है। ऐसे में अगर डीए में बढ़ोतरी होती है तो इसका सीधा फायदा सैलरी में दिखाई देगा।

सरकार डीए की समीक्षा हर छह महीने में करती है और ये उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित होती है। हालांकि जुलाई दो हजार पच्चीस के डीए रिव्यू पर सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले सरकार इस पर बड़ा फैसला ले सकती है।

जहां तक फिटमेंट फैक्टर की बात है तो यही सैलरी में बढ़ोतरी का सबसे अहम आधार होता है। सातवें वेतन आयोग में इसे दो दशमलव सत्तावन रखा गया था। ताजा रिपोर्टों के मुताबिक आठवें वेतन आयोग में ये आंकड़ा एक दशमलव तिरासी से दो दशमलव छियालिस के बीच रहने की उम्मीद है। अगर दो दशमलव छियालिस को मंजूरी मिलती है तो अठारह हजार बेसिक पाने वाले कर्मचारी की सैलरी बढ़कर करीब चौवालीस हजार दो सौ अस्सी रुपये तक पहुंच सकती है।