समय से पहले सफेद हो रहे बालों को नेचुरल काला बना सकती है काली मिर्च, जानिए असरदार घरेलू नुस्खा

आजकल उम्र चाहे जो भी हो, लेकिन सफेद बाल अब बुजुर्गी की पहचान नहीं रहे। कई बार तो कम उम्र में ही बालों का रंग…

n6752446581754210753021f269b4399c954f077c5fe5a85dd37bd77526c9fa31cfc9517659df18a3c0a24d

आजकल उम्र चाहे जो भी हो, लेकिन सफेद बाल अब बुजुर्गी की पहचान नहीं रहे। कई बार तो कम उम्र में ही बालों का रंग उड़ने लगता है। इसकी वजह होती है खराब खानपान, तनाव और शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी।

अक्सर लोग इन बालों को छुपाने के लिए हेयर डाई या कलर का सहारा लेते हैं, लेकिन उनमें मौजूद रसायन धीरे-धीरे बालों को और नुकसान पहुंचाने लगते हैं। दूसरी तरफ मेहंदी लगाते हैं तो उसका रंग भी ज्यादा दिन नहीं टिकता। ऐसे में जरूरत है किसी ऐसे देसी नुस्खे की जो बालों को जड़ से पोषण भी दे और उनका रंग भी सुधार दे।

घर की रसोई में मौजूद एक आम मसाला काली मिर्च इस काम में मदद कर सकता है। सुनने में भले अजीब लगे, लेकिन काली मिर्च में वो ताकत होती है जो सफेद बालों की जड़ों पर असर डाल सकती है। इसके अंदर एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन बी जैसे तत्व होते हैं जो बालों को जल्दी सफेद होने से बचा सकते हैं।

इसका तरीका भी आसान है। थोड़ी सी पिसी काली मिर्च में दही या नारियल तेल मिला लो। अगर चाहो तो थोड़ा नींबू रस भी डाल सकते हो। इसे अच्छे से फेंट कर पेस्ट बना लो और फिर बालों की जड़ों में अच्छे से लगाओ। आधा घंटे बाद माइल्ड शैम्पू से धो लो। ऐसा हफ्ते में एक-दो बार करोगे तो धीरे-धीरे असर दिखने लगेगा।

ये नुस्खा उन लोगों के लिए है जो बार-बार हेयर कलर करने से परेशान हो चुके हैं और अब कोई घरेलू, सस्ता और असरदार उपाय चाहते हैं। इसके लगातार इस्तेमाल से बालों में कुदरती चमक लौट सकती है। बाल मजबूत हो सकते हैं और उनका झड़ना भी कम हो सकता है।

डिस्क्लेमर:यह जानकारी घरेलू नुस्खों और पारंपरिक उपायों पर आधारित है। किसी भी प्रकार की त्वचा या स्कैल्प एलर्जी की समस्या हो तो इस नुस्खे को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या त्वचा रोग विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें। हर व्यक्ति की त्वचा और बालों की बनावट अलग होती है, इसलिए परिणाम भिन्न हो सकते हैं।उत्तरा न्यूज किसी भी दुष्प्रभाव की ज़िम्मेदारी नहीं लेता।